रेलवे पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था को नई गति देगी – राजेन गोहाई
गुवाहाटी
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई के मुताबिक रेलवे पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था को नई गति देगी| उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमाओं से लगे इलाके तक रेल लाइन पहुंचाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के तहत रेलवे जल्द ही चीन से लगे तवांग तक रेल लाइन पहुंचाने के लिए काम शुरू करेगी|
उन्होंने कहा कि तवांग तक रेल लाइन की परियोजना के अलावा इस साल के बजट में पूसी रेलवे की अभूतपूर्व परियोजनाओं के लिए एक बड़ी राशि दी गई है, जिससे पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी| गोहाई ने कहा कि 9000 फीट की उंचाई पर बसे तवांग और बामे पासीघाट रेल लाइन के निर्माण पर 50 से 70 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह राशि पूर्वोत्तर की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होगी|
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए इस बार के बजट में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से सराईघाट में नया रेल ब्रिज और तेजपुर से सिलघाट के बीच ब्रह्मपुत्र पर रेल सह सड़क ब्रिज के साथ शिवसागर-जोरहाट-सलोना के बीच बड़ी रेल लाइन के निर्माण के साथ कामाख्या-गुवाहाटी-न्यू गुवाहाटी (बामुनीमैदाम) के बीच चार लाइन युक्त ऊपरी रेल लाइन शामिल है| यहाँ की योजनाओं के लिए बजट में करीब 13 हजार 364 करोड़ का प्रावधान रखा गया है|
गोहाई ने बताया कि पहले बंगाईगाँव से कामाख्या तक के लिए रेल लाइन विद्युतीकरण की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन अब डिब्रूगढ़ तक विद्युतीकरण होगा और इसके अलावा हर नई बीजी लाइन का विद्युतीकरण होगा|