रेल मंत्री सुरेश प्रभु कल गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
गुवाहाटी
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु गुवाहाटी और इंदौर के बीच शुक्रवार को एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
1 9 305 इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस हर गुरुवार को अपराह्न 2 बजे इंदौर से निकलेगी और शनिवार को अपराह्न 2.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 1 9 306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस हर रविवार को 5.15 बजे गुवाहाटी से निकलेगी और मंगलवार को 07.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 50 घंटे से कम समय में इंदौर और गुवाहाटी के बीच 2280 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी।
शुक्रवार को ट्रेन संख्या 9 0307 को इंदौर से रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु 12 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन संख्या 09308 गुवाहाटी से 9 जुलाई (रविवार) को रात 11.25 बजे रवाना होगी| 13 जुलाई से नियमित ट्रेन सेवा इंदौर से शुरू होगी और 16 जुलाई से यही सेवा गुवाहाटी से शुरू होगी।
यह नई ट्रेन ग्वालपाड़ा शहर से होकर गुजरेगी और इंदौर पहुँचने से पहले कामख्या जंक्शन, न्यू बंगाईगाँव, कोकराझाड़, अलीपुरद्वार जंक्शन, हासीमारा, बिन्नागुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगरिया, बेगू सराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर शहर, औरिहर, वाराणसी, जौनपुर शहर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, ओराई , ललितपुर, बीना, विदिशा, बैरागढ़, शुजलपुर, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में 10 स्लीपर क्लास, 2 एसी थ्री टायर, 1 एसी टू टायर, 3 जनरल क्लास डिब्बों समेत दो जनरेटर सह लगेज वैन होंगे। सभी कोच जर्मन मॉडल एलएचबी प्रकार के होंगे।