प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को लेकर राज्य सरकार तत्पर
गुवाहाटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को लेकर राज्य सरकार तत्पर हो उठी है| खास तौर से प्रधानमंत्री जिन चार जिलों में सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे उन जिलों को सजाने-सँवारने का सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है|
26 मई को प्रधानमंत्री असम के दौरे पर आ रहे हैं| इस दौरान वे धोला-सदिया पुल के उद्घाटन के साथ ही गोगामुख में इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखने के अलावा खानापाड़ा के पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेलमैदान में केंद्र सरकार की तीसरी और असम सरकार की पहली वर्षगाँठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे|
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर संबंधित जिलों के उपायुक्तों को प्रधानमंत्री की आवाजाही के लिए इस्तमाल होने वाली सड़क की मरम्मत करवाने और उसे सुंदर ढंग से सजाने का निर्देश दिया है| साथ ही फूटपाथ की दुकानों को भी वहां से हटाने का निर्देश दिया गया है| संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने का राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है|
26 मई को चूँकि प्रधानमंत्री गुवाहाटी में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसलिए कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन अधिक सतर्क हो गया है| प्रधानमंत्री के दौरे के समय कोई अप्रिय घटना न हो इस उद्देश्य को सामने रखते हुए जिला उपायुक्त एम. अंगमुत्थु की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित की गई|
गुवाहाटी की सड़कों की मरम्मत करने समेत डिवाइडरों के रंग-रोगन का गुवाहाटी नगर निगम को निर्देश दिया गया है| दूसरी ओर चिकित्सा की सुविधा के लिए गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, एमएमसी, रेलवे अस्पताल और बेलतला के सैन्य अस्पताल को चुना गया है|