
डिब्रूगढ़
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े पुल धोला-सदिया का उद्घाटन करने जा रहे है| ब्रह्मपुत्र पर बना यह पुल 9.15 किलोमीटर लंबा है जो असम और अरुणाचल प्रदेश को आपस में जोड़ेगा| हालांकि माना जा रहा है कि बिहार में महात्मा गाँधी सेतू की जगह बन रहा नया गंगा पुल भविष्य में देश का सबसे बड़ा पुल होगा जिसकी लंबाई 9.8 किलोमीटर होगी|
सड़क और हाईवे परिवहन मंत्रालय ने नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर नए पुल का निर्माण कार्य 2011 में शुरू किया था| यह पुल 2015 में ही लोगों के लिए खोला जाना था लेकिन निर्माण कार्य में विलंब की वजह से नहीं हो पाया| इस परियोजना की लागत 10 बिलियन रुपए है और इसके निर्माण कार्य में 4.5 साल लगेंगे|
धोला-सदिया पुल पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे लंबा संपर्क का जरिया बनेगा जो न केवल परिवहन के क्षेत्र में बल्कि विकास की नई गतिविधियों के क्षेत्र में भी मददगार होगा|
उम्मीद की जा रही है कि इस पुल की वजह से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इससे अरुणाचल और दक्षिण एशियाई देशों के बीच सीमावर्ती वाणिज्य के मार्ग भी खुलेंगे|
धोला गाँव से सदिया इस्लामपुर तिनयाली तक का सफर परशुराम कुंड पुल के जरिए 8 घंटे में तय किया जा सकता है| वहीँ ब्रह्मपुत्र में फेरी सेवा के जरिए सफर में 4.50 घंटे लगते है| जबकि यही सफर अब इस नए पुल के जरिए सिर्फ आधे घंटे में तय किया जा सकेगा|