पेमा खांडू दूसरी बार बने अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री
पेमा खांडू के अलावा , चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, चोवना मेन ने उप मुख्य मंत्री के रूप में शपथ ली ।
ईटानगर
बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश में बहुमत दिलाने वाले पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने यहां दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। यह दूसरी बार है जब पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री बने हैं.
पेमा खांडू के अलावा , चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, चोवना में ने उप मुख्य मंत्री के रूप में शपथ ली । इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 41 सीट मिली हैं। चुनाव परिणाम के मुताबिक पार्टी ने तीन सीटों पर निर्विरोध और 38 सीटों पर मतदान के बाद जीत हासिल की है।
वहीं, केंद्र में एनडीए के सहयोगी दल जेडी (यू) को सात, नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक और निर्दलीयों को दो सीट मिली हैं।
Watch video
अरुणाचल में बीजेपी को 50.94 फीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17.14 फीसदी ही वोट मिले. बीजेपी ने राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर भी भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
बतादें कि साल 2016 के सितंबर महीने में इस पहाड़ी राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ था. कई राजनेतिक हेर फेर के बाद पेमा खांडू की अगुवाई में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के 43 में से 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था . बीजेपी ने इसके बाद पहली बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था और पेमा खांडू ने विधानसभा अध्यक्ष तेजिंग नोरबू थोंकदोक के सामने विधायकों की परेड करा दी थी .
Watch video
बीजेपी में शामिल होने के बाद और मुख्यमंत्री बनने के बाद साल 2016 में पेमा खांडू ने पत्रकारों से कहा था कि आखिरकार अरुणाचल प्रदेश में कमल खिल ही गया. अब राज्य के लोग नए साल और नई सरकार में नई सुबह देखेंगे. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर इसे राज्य हित में लिया गया फैसला बताया था.