असम में बीजेपी सरकार के एक साल, विधायकों को कार्य का ब्यौरा पेश करने का निर्देश
गुवाहाटी
असम की बीजेपी सरकार अपने शासन के एक साल पूरे करने जा रही है| ऐसे में पार्टी के सभी विधायकों को इन एक सालों में अपने कार्यों का ब्यौरा पेश करने को कहा गया है|
पार्टी के असम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजित कुमार दास ने बताया कि सभी विधायकों को पिछले एक साल में अपने द्वारा किए गए कार्यों का एक बुकलेट तैयार कर उसे विधासभा क्षेत्रों में बांटने को कहा गया है| प्रत्येक विधायक को कम से कम अपने द्वारा किए गए कार्यों के 20,000 बुकलेट बनाने होंगे और उसे जनता के बीच बांटने होंगे| विधायकों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा इस अवधि में किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा जनता को देना होगा|
रविवार को बीजेपी की 2 दिवसीय प्रदेश कार्यनिर्वाहक समिति की बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी ने बूथ कमिटियों से प्रत्येक महीने के पहले रविवार को बैठक का आयोजन करने को कहा है| अगर कमिटी ऐसा नहीं करेगी तो उसे भंग कर नई कमिटी बनाई जाएगी|
बीजेपी ने असम में 2019 को होने जा रहे पंचायत और लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है|
बीजेपी राज्यभर में 15 दिन के शिविर का आयोजन करेगी जहाँ पार्टी कार्यकर्ता लोगों के साथ आमने-सामने बात करेंगे| इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न योजनाओं से ख़ास तौर से अटल अमृत अभियान से लोगों को अवगत कराएँगे|
भाजपा उन क्षेत्रों में भी पार्टी की सांगठनिक स्थिति मजबूत करना चाहती है जहाँ मौजूदा उसके कोई विधायक नहीं हैं| इन स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नागरिकों के बीच सभा का आयोजन करेगी या फिर अन्य गतिविधियों के जरिए क्षेत्रवासियों तक पहुँचने की कोशिश करेगी|