Northeast की – ख़बरें फ़टाफ़ट 31st March 2017
गुवाहाटी – 1 अप्रैल से SBI का नया नियम
आगामी 1 अप्रैल से एक नया नियम लागू करते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने सभी खाताधारकों के एकाउंट में न्यूनतम जमा रकम निर्धारित कर दी है| इसके अनुसार महानगर में रहने वालों को अपने एकाउंट में न्यूनतम 5000 रुपए, नगरों में रहने वालों को न्यूनतम 3000 रुपए और गाँव में रहने वालों को न्यूनतम 2000 हजार रुपए अपने एकाउंट में रखना अनिवार्य होगा| एकाउंट में न्यूनतम जमा राशि नहीं होने पर खाताधारकों को जुर्माना भरना पड़ेगा|
गुवाहाटी – नई बीजी पैसेंजर ट्रेन सेवा को हरी झंडी
असम के करीमगंज जिले के बराईग्राम – दुल्लाबचेरा सेक्शन में आज रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई ने पहली बीजी पैसेंजर ट्रेन सेवा को गुवाहाटी से ही रिमोट के जरिए हरी झंडी दिखाई| इस मौके पर अपने संबोधन में गोहाई ने कहा कि रेल मंत्रालय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू कर रहा है| एन.एफ रेलवे के जनरल मैनेजर चाहते राम, एन.एफ रेलवे निर्माण संघ के जनरल मैनेजर एच.के जग्गी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान वहां उपस्थित थे| हाल ही में बराईग्राम – दुल्लाबचेरा सेक्शन को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में तब्दील किया गया है और इसी के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र में सभी रेलवे लाइन मीटर गेज से ब्रॉड गेज में तब्दील हो चुके है| स्थानीय लोगों की लंबित मांग के बाद आज पैसेंजर ट्रेनों को यहाँ से रवाना किया गया है| मौजूदा दो ट्रेने शुरू की गई है जिनमें से एक सिलचर से और दूसरी बदरपुर से दुल्लाबचेरा तक रोजाना सफ़र तय करेगी|
कोकराझाड़ – आब्सू अध्यक्ष ने किया नमामी ब्रह्मपुत्र का स्वागत
आब्सू अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव का स्वागत किया है| हालांकि उन्होंने कहा है कि यह त्यौहार असम राज्य में स्वदेशी संस्कृति और परंपरा के ऊपर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि असम में इस महोत्सव का स्वागत है, लेकिन हमारी परंपरागत सांस्कृति जो राज्य में अलग-अलग समुदायों और भाषाओं में एकता की पहचान है उसे फ्रेम न किया जाए। हाल ही में असम विधानसभा सचिवालय में सिंचाई सचिव की गिरफ्तारी पर बोलते हुए प्रमोद बोड़ो ने सिंचाई विभाग में कथित तौर पर भारी गड़बड़ियों की कड़ी जांच की मांग की| उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहिए और एक स्वस्थ राज्य का गठन करना चाहिए|
अरुणाचल प्रदेश – पर्वतारोही ताका तामुत काठमांडू रवाना
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने International Everest Expedition 2017 के लिए प्रदेश के एकमात्र प्रतिभागी ताका तामुत को आज रवाना किया| आगामी 7 अप्रैल से काठमांडू में International Everest Expedition 2017 शुरू होने जा रहा है| ताका को International Mount Everest Expedition टीम में चुना गया है जिसमें दुनियाभर से पर्वतारोही हिस्सा ले रहे हैं| मुख्यमंत्री खांडू ने ताका को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए उसे शुभकामनाएं दी| उन्होंने साथ ही ताका को अंतर्राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर बधाई दी| ताका ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि इसी तरह राज्य सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करती रहेगी|
मणिपुर- भारी वर्षा से दो की मौत
मणिपुर में मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार, जिरिबाम में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से नीलकांत दास (45) की मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति की मौत तमेंगलांग जिले में ट्रक के पहाड़ी रास्ते पर फिसलकर घाटी में गिरने से हुई. मौसम विभाग ने कहा कि तेज हवाओं और ओलों के साथ अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहेगी. तीन दिनों तक पूर्वोत्तर इलाके में मूसलाधार बारिश होती रहेगी. ग्रामीण इलाकों की रिपोर्ट में ओलावृष्टि की वजह से गोभी और दूसरे सब्जियों की खेती पर बड़े पैमाने पर नुकसान की बात कही गई है. बारिश की वजह से कई उड़ानें देरी से या रद्द कर दी गई है. निजी बस सेवाओं ने लंबी दूरी की यात्रा को बंद कर दिया है.