NORTHEAST

नगांव पूर्वोत्तर का सबसे साफ शहर घोषित, राष्ट्रीय रैंकिंग में सातवां स्थान

नगांव

असम के छोटे शहरों में शुमार नगांव को असम में ही नहीं बल्कि समस्त पूर्वोत्तर का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है| इसके अलावा नगांव ने इस मामले में देश के शीर्ष दस शहरों में स्थान बनाते हुए सातवीं राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की है|

नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने देश में हुए एक स्वच्छ्ता सर्वेक्षण के परिणामों का एलान किया| नगांव ने यह उपलब्धि मध्यम श्रेणी शहरों की सूची में हासिल की है| इस सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर चुना गया है|

वर्ष 2014 में आई नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पीएम की अगुवाई में ही स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था| तीन सालों में यह अभियान कितना सफल रहा, इसके आंकलन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण – 2017 चलाया गया| इस सर्वेक्षण में देश के छोटे, बड़े और माध्यम श्रेणी को मिलाकर कुल 434 शहरों को शामिल किया गया|

चिंता की बात यह है कि पूर्वोत्तर के अधिकाँश शहरों को देश के गंदे शहरों की सूची में रखा गया है| वहीँ गुवाहाटी को राष्ट्रीय स्तर पर 134वीं रैंकिंग हासिल हुई है| असम के दो और प्रमुख शहरों डिब्रूगढ़ और सिलचर को क्रमशः 297 और 280 वां स्थान हासिल हुआ है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button