नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जिलियांग ने दिया पद से इस्तीफा
डिमापुर
आखिरकार दवाब में आकर नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जिलियांग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया| उन्होंने रविवार की रात अपना इस्तीफा राज्यपाल पीवी आचार्य को सौंपा| राज्यपाल ने अगली व्यवस्था तक उन्हें अपने पद पर बने रहने को कहा है|
आज कोहिमा में एनपीएफ विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होना है| पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद नेफ्यू रियो और एनपीएफ अध्यक्ष शुर्होजेलिये लियेजियेत्सू भी इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं| मुख्यमंत्री जिलियांग रविवार को ही चार दिन प्रवास के बाद नई दिल्ली से कोहिमा वापस लौटे हैं| लौटते ही उन्होंने अपने पार्टी के 40 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की|
बैठक के बाद एनपीएफ विधायक दल और डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ नगालैंड को जारी पत्र में उन्होंने अपने पदत्याग की इच्छा जताई थी|
विगत 31 जनवरी को निकायों में महिला आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलियों से दो लोगों की मौत के बाद नागरिक संगठन भड़क गए थे| उनके प्रबल दबाव के बाद मुख्यमंत्री जिलियांग पद छोड़ने को राजी तो हो गए थे लेकिन केंद्र से कोई सहायता पाने की उन्हें उम्मीद थी| आखिरकार जब केंद्र से भी कोई आस नहीं दिखी तो उन्होंने दिल्ली से लौटकर पद छोड़ने की इच्छा जता दी|