मोदी ने माँगा असम की विकास नीति का पूरा ब्यौरा
गुवाहाटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से एक साल के कार्यकाल में राज्य की विकास नीति का पूरा ब्यौरा माँगा है| साथ ही बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ तथा एनआरसी अद्यतन के मामले पर लंबी चर्चा के साथ ही राज्य सरकार को ईमानदार बनकर कार्य करने की छूट भी मिली है|
बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह बैठक संभावित राज्य मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इससे इनकार कर दिया| करीब 20 मिनट तक चली बैठक के बाद सोनोवाल ने पत्रकारों को बताया कि मोदी से हुई मुलाकात में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और राज्य में विकास नीति को लेकर चर्चा हुई| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद असम का विकास रिपोर्ट देखना चाहते है इसलिए उन्होंने एक साल पूरा कर लेने पर सभी सरकारी विकास कार्यों की रिपोर्ट देने को कहा है| लेकिन इससे पहले मोदी राज्य में नए विकास कार्य की शुरुआत के लिए मई महीने में गुवाहाटी आ सकते हैं|
सोनोवाल ने कहा कि राज्य में ब्रह्मपुत्र के ऊपर बने पुल के उद्घाटन के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है| साथ ही सोनोवाल ने देशी-विदेशी निवेशकों को असम में बुलाने के लिए नौ, दस और ग्यारह नवंबर 2017 को होने वाले ‘ग्लोबल बिज़नस समिट’ के बारे में मोदी को बताया|
प्रधानमंत्री से हुई मुलाक़ात में विकास को और भी जल्द से जल्द तेज करने पर चर्चा हुई| सोनोवाल के मुताबिक मोदी ने उन्हें राज्य में चल रहे विकास कार्यों में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया है| साथ ही मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि राज्य सरकार के मंत्री या विधायक भ्रष्टाचार से दूर रहें|