सैन्य सम्मान के साथ मेजर डेविड मानलून का अंतिम संस्कार
शिलांग
नगालैंड के मोन जिले में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए नगा रेजिमेंट के मेजर डेविड मानलून का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया| उल्फा(आई) और एनएससीएन(के) उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए शिलांग के इस वीर संतान तथा 164 इन्फेंट्री बटालियन के मेजर डेविड मानलून का अंतिम संस्कार गुरुवार को असम रेजिमेंटल सेंटर ने रेजिमेंटल सेमेट्री में किया|
मेघालय के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मेजर डेविड के शिलांग के हैप्पी वैली स्थित निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेजर डेविड के घर से कब्रिस्तान तक की अंतिम यात्रा के शहर के हजारों नागरिक गवाह बने| शहीद अधिकारी के पार्थिव शरीर पर लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को ब्रिगेडियर सुधीर कुमार झा, वाईएसएम, कमांडेंट एआरसी ने शहीद अधिकारी के पिता सुबेदार मेजर (सेवानिवृत) खान झलान (पूर्व 5 असम) को सौंप दिया था।
अंतिम संस्कार में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें मेजर जनरल एस.के. दत्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग 101 एरिया ब्रिगेडियर अमृत लाल, स्टेशन कमांडर और ब्रिगेडियर आरएस ठाकुर, कमांडेंट 58 गोर्खा ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे।