NORTHEAST

कोकराझाड़ – डायन प्रथा के संदेह में एक व्यक्ति पर बर्बर हमला

कोकराझाड़

कोकराझाड़ के बिशमुरी गाँव में डायन प्रथा के संदेह में सोमवार को एक व्यक्ति पर स्थानीय लोगों ने बर्बरता से हमला कर दिया| हमले में गंभीर रूप से घायल रबिराम नर्जारी नामक किसान को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इससे पहले भी इसी गाँव में डायन प्रथा चलाने के संदेह में एक छात्र की गाँववालों ने हत्या कर दी थी|

सोमवार की इस बर्बर घटना के बाद एक गैर सरकारी संगठन की कार्यकर्त्ता बिरुबाला राभा ने इलाके में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया| बिरुबाला राभा नामक यह सामजिक कार्यकर्त्ता वर्ष 1985 से ही डायन हत्या जैसे सामाजिक अपराध के खिलाफ लड़ रही हैं|

Assam Witch Hunting (Prohibition, Prevention and Protection) Bill , 2015 के लागू होने के बावजूद राज्य में डायन हत्या के मामले सामने आते रहे हैं| इस बिल का उद्देश्य अंधविश्वास की वजह से बढ़ रहे डायन हत्या जैसे सामाजिक अपराधों को समाज से मिटाना है|

असम में डायन हत्या जैसे अपराधों की मुख्य वजह अशिक्षा, गरीबी और विकास की कमी को ही ठहराया जा सकता है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button