काजीरंगा यूनिवर्सिटी के वार्षिक शीत महोत्सव का समापन
जोरहाट
काजीरंगा यूनिवर्सिटी का रंगारंग वार्षिक शीत महोत्सव ‘टैलेंट तंत्र 2017’ का समापन हो चुका है| इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं और इवेंटो के माध्यम से न केवल पूर्वोत्तर के युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला बल्कि महोत्सव में दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध रॉक बैंड और बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अंगराग पापोन महंत और विशाल-शेखर की जोड़ी भी उपस्थित थी|
गायक पापोन ने इस मौके पर काजीरंगा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर बसंत खेतान का तहे दिल से अभिनंदन करते हुए उन्हें धरती का सच्चा पुत्र कहा जिसने अपने क्षेत्र को काफी कुछ लौटाया है| ख़ास तौर से पूर्वोत्तर में बेस्ट करियर यूनिवर्सिटी के रूप में काजीरंगा यूनिवर्सिटी की स्थापना कर|
टैलेंट तंत्र में देश भर की जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित थी| जाने-माने असमिया अन्वेषक डॉ. उद्धव भराली और पूर्वोत्तर से सबसे युवा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इंद्रजीत भूयाँ विशेष अतिथि के रूप में इवेंट में उपस्थित थे| इवेंट का ख़ास आकर्षण था असम राइफल्स डॉग ट्रेनिंग सेंटर का मिलिट्री डॉग शो और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेस द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी| काजीरंगा यूनिवर्सिटी के छात्रों को आर्म्ड फोर्सेस में करियर के संबंध में कर्नल अशोक भूयाँ से भी काफी कुछ जानने का अवसर मिला|
असमिया फ़िल्मी हस्तियों मंजुला बरुआ, प्रेरणा बरबरुआ, हेमंत दास और संजीव बरगोहाई आदि ने रंगमंच का भी आयोजन किया| इस इवेंट को जोरहाट के प्रेरणा नामक एनजीओ के कुछ शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों ने प्रस्तुत किया जिसका थीम था देशभक्ति| महोत्सव का एक अन्य आकर्षण था विंटर रनवे| इस फैशन शो के जज थे मॉडल जानती हजारिका, मिस्टर इंडिया 2015 के फाइनलिस्ट सागर गिरा, डिज़ाइनर पायल चंदा और फैशन कंसलटेंट अनु एम. झा|
काजीरंगा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर रैनी खेतान के दिशा-निर्देशों पर छात्र संघ द्वारा आयोजित शीत महोत्सव बेहद सफल रहा| छात्रों को सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित टैलेंट तंत्र 2017 सही मायने में छात्रों के लिए प्रोत्साहन भरा महोत्सव रहा|