तारांजलि फाउंडेशन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन
कार्यक्रम का संचालन कवि, ग़ज़लकार, दार्शनिक यशपाल सिंह चौहान और संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री शैलजा सिंह ने किया ।
नई दिल्ली
तारांजलि फाउंडेशन के तत्वावधान में 8 दिसम्बर को डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभागार, सेक्टर-9 आर के पुरम में कवि सम्मेलन एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी दक्षता का लोहा मनवा चुके योग्य व्यक्तित्वों को उनके क्षेत्रों ( साहित्य , कला , खेल, समाज सेवा , स्वास्थ्य कार्य , पत्रकारिता आदि कार्यों में दक्षता हासिल विभूतियों का) को सम्मानित किया गया।
तारांजलि फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ तारा सिंह अंशुल (चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर) एवं राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त वरिष्ठ कवयित्री ,कथाकार ने सभी का स्वागत किया। फाउंडेशन की संस्थापक प्रतिभाशाली राष्ट्रीय युवा कवयित्री शैलजा सिंह द्वारा अपने अभिभाषण में फाउंडेशन के आधारभूत सिद्धांत एवं उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया।
डॉ तारा सिंह अंशुल ने बताया कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के सबसे शोषित, सामाजिक स्तर से नीचे गरीब, असहाय लोगो, बुजुर्गों, छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और सामाजिक दोषों के खिलाफ लोगो को जागरूक करना है।
कार्यक्रम का संचालन कवि, ग़ज़लकार, दार्शनिक यशपाल सिंह चौहान और संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री शैलजा सिंह ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई । समारोह की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, अपर महानिदेशक आकाशवाणी दिल्ली( सेवानिवृत्त), श्री ममता किरण, श्री सचिकान्त और डॉ तारा सिंह ने की। तारांजलि के लोगो का लोकार्पण किया गया
वरिष्ठ विशिष्ट मूर्धन्य मनीषी कवियों द्वारा सुशोभित कवि सम्मेलन उनके द्वारा प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट रचनाओं से कवि सम्मेलन अपनी ऊंचाई को छूने में कामयाब रहा, समाज के लिये संदेश भी था और आगे बढने की उर्जा भी, साहित्य धरोहर की पहचान बना कवि सम्मेलन का कुशल संचालन विदुषी प्रतिभाशाली कवियित्री शैलजा सिंह जी द्वारा किया गया ।
इस आयोजन में वयोवृद्ध विद्वान ग़ज़लकार कवि प्रोफेसर कुलदीप सिंह सलिल जी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त मूर्धन्य विद्वान ग़ज़ल सम्राट , डा0 लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी उपस्थित ने समा बांध दिया,
अति विशिष्ट अतिथि विदुषी राष्ट्रीय कवयित्री ग़ज़ल गायिका ममता किरण जी की गरिमामयी उपस्थिति से पूरा सभागार झूम उठा। इसी कड़ी में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित वरिष्ठ कवियों में आमंत्रित वरिष्ठ ग़ज़लकार ज्वाइंट डायरेक्टर शचिकांत जी , लोकसभा टीवी दिल्ली से प्रोग्रम प्रोड्यूसर कर्मठ व्यक्तित्व विदुषी श्रीमति ममता सिंहजी , राम मनोहर लोहिया अस्पताल की डा0 राज शर्मा , ग्रुप कैप्टन जयपाल सिंह चौहान को एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिये, श्रीमति वीरेश्वरी देवी , श्री मनोज राघव, डॉ कल्पना कुलश्रेष्ठ एवं , विद्वान कवि वरिष्ठ व्यंगकार लालित्य ललित जी ( नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया के संपादक हैं )
व माननीय विद्वान कवि डा0 आशीष कंधवे जी ( आईसीसीआर के विदेशी सलाहकार एवं प्रतिष्ठित पत्रिका गगनांचल के उप संपादक), बेहतरीन कवि ग़ज़लकार अनिल मीत जी , वरिष्ठ साहित्यकार कवि , मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिल्ली (सेवानिवृत्त) श्री ओम सपरा , मेरठ से पधारी मूर्धन्य गजलकारा वरिष्ठ कवयित्री सरोजिनी तन्हा जी एवं योगाचार्य मनीषी व्यंगकार सुनील हापुडिया जी , केवीएस प्रकाशन दिल्ली के संस्थापक / अध्यक्ष विद्वान कवि संजय साफी , विदुषी कवयित्री संगीता तनेजा , वरिष्ठ साहित्यकार मूर्धन्य कवि डा0 अशोक ज्योति जी ( जो सुलभ इंटरनेशनल के वरीय सलाहकार) की उपस्थिति एवं अन्य अंतराष्ट्रीय कवि, साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति ने तारांजलि फाउंडेशन के कार्यक्रम को विशिष्ट बना दिया !
गरिमापूर्ण साहित्य सदन में उपस्थित सभी मूर्धन्य कवियों की उम्दा सराहनीय रचनाओं को श्रोताओं ने मुक्त कंठ से सराहा ! कवि सम्मेलन को उच्च स्तर पर पहुँचाया एवं कवियों को बहुत बाहवाही मिली! तत्पश्चात इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित मुख्य अतिथि अति विशिष्ट अतिथि गणमान्य वरिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथियों को तारांजलि फाउंडेशन के मोमेंटो , अंगवस्त्र एवं तारांजलि गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया ! अंत में तारांजलि फाउंडेशन की अध्यक्ष डा0 तारा सिंह अंशुल जी द्वारा धन्यवाद आभार ज्ञापन के पश्चात इस आयोजन का समापन किया गया !
ताराजंलि फाउंडेशन की सलाहकार विदुषी सुनीता चौहान जी और अन्य सदस्यी ने इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दिया ! Gnn मीडिया के एडिटर इन चीफ श्री ओमपाल प्रसाद, ब्यूरोक्रेसी टाइम्स के एडिटर श्री जनार्दन जी और लोकसभा टी वी अन्य पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति से तारांजलि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को गौरवान्वित हुए !