कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत
कार्बी आंगलांग
26 में से 24 सीटों पर जीत हासिल कर कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है| वहीँ अन्य दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है| राज्य में गठबंधन की सरकार चला रही बीजेपी ने कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद में कांग्रेस और हिल्स स्टेट डिमांड काउंसिल (HSDC) को पूरी तरह उखाड़ फेंका है|
17 जून को कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद के चुनाव कराए गए थे| यह पहली बार है जब काक चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हुआ है|
सन 1952 में कार्बी जनसमुदाय के राजनीतिक और पारंपरिक अस्तित्व की रक्षा के उद्देश्य से परिषद का गठन हुआ था|
दूसरी तरफ राज्य में गठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद ने भी कार्बी आंगलांग स्वायत्त शासी परिषद के चुनाव में 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे| हालांकि अगप एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई|
HSDC जो पहले ASDC के नाम से जानी जाती थी, कार्बी आंगलांग की क्षेत्रीय पार्टी है| यह पार्टी 1986 से 2001 तक सत्ता में रही और 1989 के चुनाव में इस पार्टी ने 22 सीट जीते| इधर कांग्रेस ने परिषद पर 2001 to 2015 तक शासन किया|
काक चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के असम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि मुख्य कार्यकारी सदस्य को लेकर परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों, विधायकों और पहाड़ी जिले के लोगों से बात कर पार्टी फैसला करेगी| उन्होंने कहा कि परिषद में भाजपा की जीत यही दर्शाती है कि कार्बी आंगलांग की जनता को विकास चाहिए|