असम में फुटबॉल अकादमी खोलेंगे जॉन अब्राहम
गुवाहाटी
बॉलीवुड एक्टर तथा आईएसएल फ्रैंचाइजी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी टीम के मालिक जॉन अब्राहम असम में फुटबॉल अकादमी खोलना चाहते हैं| आज ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी यह इच्छा उनके समक्ष जाहिर की|
सोनोवाल ने फुटबॉल अकादमी खोलने में अब्राहम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है| साथ ही उन्होंने जॉन अब्राहम को बताया कि असम में खेलों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है|
सोनोवाल ने कहा, “ हम गुवाहाटी को देश की खेल राजधानी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं| हमारी सरकार राज्य में खेलों का ढांचा मजबूत बनाने के लिए जोर लगा रही है, साथ ही इसके लिए यहाँ अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रही है |”
सोनोवाल ने कहा कि जॉन अब्राहम द्वारा प्रस्तावित फुटबॉल अकादमी की स्थापना से राज्य के उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और उनकी सरकार अकादमी की स्थापना के लिए हर संभव मदद और भूमि उपलब्ध कराएगी|
असम में फुटबॉल अकादमी खोलने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए जॉन अब्राहम ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि अगले साल गुवाहाटी में होने जा रहे आशियान देशों के खेलों में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता के लिए वे सभी आवश्यक कदम उठाएंगे|
असम के पर्यटन और संस्कृति के विकास के लिए भी जॉन अब्राहम ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी इच्छा जाहिर की|