अंतर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन की बैठक आयोजित
विश्वनाथ चरियाली
तेजपुर के गामेरी में 16 से 19 फरवरी तक आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन की एक बैठक 15 फरवरी को आयोजित हुई| गामेरी हाई स्कूल फील्ड (आदि शंकराचार्य क्षेत्र) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन की बैठक में गोहपुर के विधायक उत्पल बोरा ने बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में आधारशिला रखी|
विधायक उत्पल बोरा के साथ ही कार्यक्रम में गोहपुर के एडीसी संजय दत्त, वरिष्ठ पत्रकार और तेजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नाथमल टिब्रेवाला, जोरहाट के बी.के मोदी और अन्य हस्तियाँ उपस्थित थी| रिसेप्शन कमिटी के सचिव राजेन आचार्य ने सभी को सम्मानित किया|
गोहपुर के विधायक उत्पल बोरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोहपुर क्षेत्र के लोग बहुत भाग्यशाली है जो अंतर्राष्ट्रीय वेद सम्मेलन गामेरी में आयोजित हो रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रसिद्ध विद्वान और यहाँ तक की नासा के वैज्ञानिक भी हिस्सा ले रहे हैं|
इस मौके पर नारायण शर्मा ने असम के लोगों से अपील की कि इस सम्मानित सम्मेलन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें| सचिव राजेन आचार्य ने बैठक के उद्देश्य को विस्तार से समझाया|
बैठक की शुरुआत गामेरी वेद विद्यालय के युवा छात्रों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण और पारंपरिक कलाकारों द्वारा खोल-ताल वादन और शंख ध्वनि के साथ हुई|