एनई समाचार के लेख का असर – एनएफ रेलवे ने किया लैम्वन नर्जारी को सम्मानित
गुवाहाटी
हमारी वेबसाइट (www.nesamachar.in और www.arunachal24.in ) की खबर का असर है कि बोड़ो खिलाड़ी लैम्वन नर्जारी को एनएफ रेलवे ने सम्मानित किया है| हाल ही में हमने अपनी इन दोनों वेबसाइटो में हाई जम्प में राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड कायम करने वाली लैम्वन नर्जारी के विषय में एक लेख प्रकाशित किया था| इसी के परिणामस्वरुप एनएफ रेलवे ने आगे आकर नर्जारी को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित करने का फैसला लिया|
हाल ही में लखनऊ में आयोजित 15 वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप 2017 में गोल्ड मैडल जीतकर एनएफ रेलवे को गौरवांवित करने वाली नर्जारी को यह सम्मान एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम ने दिया|
1.77 मीटर हाई जम्प लगाकर नर्जारी ने 25 साल पुराने बॉबी अलोय्सिउस के 1.75 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया| लैम्वन नर्जारी गुवाहाटी के मालीगांव स्थित एनएफ रेलवे मुख्यालय में सिग्नल एंड टेलिकॉम डिपार्टमेंट में तकनीशियन के तौर पर कार्यरत है|
इससे पहले भी नर्जारी बंगलुरु में 2016 में आयोजित 14 वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशीप और 2015 में पंजिम में आयोजित 12 वें नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीत चुकी है|