‘खेलो इंडिया’ का उद्घाटन करने अगर पीएम मोदी आए तो ‘व्यापक प्रदर्शन’ होगा: AASU
‘‘संशोधित नागरिकता कानून (CAA) आने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में संभवत: आने वाले हैं.
गुवाहाटी
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 10 जनवरी को राज्य की राजधानी में ‘खेलो इंडिया’ (Khelo India) का उद्घाटन करने आएंगे तो ‘व्यापक प्रदर्शन’ किया जाएगा.
आसू अध्यक्ष डी कुमार नाथ ने कहा, ‘‘संशोधित नागरिकता कानून (CAA) आने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में संभवत: आने वाले हैं. अगर वह ‘खेलो इंडिया’ में आएंगे तो व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन होगा.’’
उन्होंने हालांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की पुष्टि होने के बाद आने वाले दिनों में इसकी जानकारी साझा की जाएगी. डी कुमार नाथ ने कहा, ‘‘मोदी और भाजपा, असम (Assam) को बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. CAA के खिलाफ लंबी लड़ाई होगी. हम उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारा इसमें पूरा विश्वास है. लोकतांत्रिक लड़ाई भी साथ-साथ चलती रहेगी.’’
इस कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग के साथ आसू (AASU) के मुख्य सलाहकार सम्मुजल कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि इस आंदोलन से लोगों का ध्यान हटाने की सरकार की कोशिशों का संगठन अवलोकन करेगा.उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में गुवाहाटी में दो खेल होने जा रहे हैं. पहला पांच जनवरी को क्रिकेट मैच और उसके बाद ‘खेलो इंडिया’. हम दोनों पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.’’