जानिए- कंसीलर का सही प्रयोग बढ़ा सकता है आप की सुन्दरता
By Anita Alam
महिलाओं को मेकअप बहुत पसंद होता है और उन्हें उस का बहुत ज्ञान भी होता है । कौन सा ब्रांड अच्छा है और कैसा मेकअप उनके पे जचता है … वह यह सब बातें बहुत अच्छी तरह से जानती और समझती हैं। आई कलर हो या लिपस्टिक, महिलाएं सब कुछ अपने चेहरे और रंग के हिसाब से ही खरीदती हैं। पहले पहल तो महिलाएं अधिक मेकअप कर अपने चेहरे के दाग धब्बे छुपा लेती थीं, लेकिन अधिक मेकअप के कारण उनका मेकअप जल्दी खराब हो जाता था, जो बदनुमा लगता था। कंसीलर ने ऐसी महिलाओं की मुश्किल आसान कर दी है । अब चेहरे के रंग के समान सभी प्रकार के कंसीलर बाजार में उपलब्ध हैं। तो जानिए कंसीलर का सही प्रयोग किस तरह बढाता है आप की सुन्दरता I
यह बात तो सभी महिलाओं को पता है कि कंसीलर का प्रयोग वह अपनी आंखों के आसपास के काले घेरे और चेहरे के दाग धब्बे छुपा सकती हैं। अक्सर महिलाओं के चेहरे बेदाग हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें कंसीलर की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं होता. कंसीलर हर चेहरे की जरूरत है। कुछ महिलाएं केवल आंखों के काले घेरे छिपाने के लिए कंसीलर लगाती हैं, जो छुप तो जाते हैं, लेकिन चेहरे के दाग स्पष्ट और महत्वपूर्ण हो जाते हैं। कंसीलर को चेहरे पे लगाने के कुछ तरीके हैं जिसके उपयोग से आप का चेहरा जग मग उठेगा। इस तरह से आप को फाउंडेशन लगाने की भी ज़रूरत नहीं आएगी और आप का पूरा चेहरा एक ही रंग दिखेगा।۔
भवों के ऊपर: थोड़ा कंसीलर भवों के ऊपर और नीचे की ओर लगाएं, इससे आपकी भौएं भी उभर के सामने आएंगी और उनके आकार स्पष्ट होगी। यदि आप के पास कंसीलर के दो – तीन तरह के शेड मौजूद हैं, जो आप की रंगत से हल्के हैं, तो यह थोड़ी नीचे लगाएं। इससे आपका चेहरा अधिक निखर जाएगा।
नाक के ऊपर: यह ऐसी जगह है, जहां दाग धब्बे महत्त्वपूर्ण होते हैं। ब्लैक हेड के कारण भी नाक चेहरे की रंगत से मेल नहीं खाते । यहाँ पे भी कंसीलर का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। क्रीमी कंसीलर को नाक पे लगाने से यह हिस्सा साफ हो जाएगा ।
होंठों के पास: होठों के ऊपर से थोड़ी तक कंसीलर की मदद से आउट लाइन बना लें, फिर इसे ब्लेंड कर लें। आप अगर लिपस्टिक का प्रयोग न भी करें, तो भी कंसीलर की वजह से आप का मेकअप स्पष्ट हो जाएगा।
कान के पास: कानों के पास गाल पर भी कंसीलर का इस्तेमाल जरूरी है। गाल से कान की ओर तीन लाइन कंसीलर की मदद से बनाएँ और इसे हल्के से मिश्रित कर लें। इससे आपका चेहरा गोल दिखाई देगा।