गुवाहाटी के पानीखेती में भारी भू-स्खलन, एक बच्ची की मौत
गुवाहाटी
महानगर के समीपवर्ती पानीखेती में सोमवार को हुए भारी भूस्खलन में एक बच्ची की मौत हो गई| इस घटना से इलाके में एक और जहाँ मातम का माहौल पसरा हुआ है वहीँ प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा रकम चार लाख रुपए देने की घोषणा की है|
सोमवार को हुए भू–स्खलन में पानीखेती रेलवे लाइन किनारे रहने वाली मामनी बर्मन की सात वर्षीय पुत्री दीपिका बर्मन स्कूल जाने से पहले नजदीक से पानी लाने के लिए घर से निकली| जैसे ही वह अपनी छोटी बहन के साथ पानी भरने पहुंची| ठीक उसी समय पहाड़ से भरभराकर मिट्टी गिरनी शुरू हो गई| एकाएक हुए भू-स्खलन में दीपिका मिट्टी में दब गई जबकि उसकी छोटी बहन किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रही|
भू–स्खलन की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तथा पुलिस और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुँच गए और मिट्टी में दबी बच्ची को जिंदा बाहर निकलने के लिए जोरदार अभियान छेड़ दिया| कुछ समय बाद दीपिका को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया और उसे फ़ौरन जीएमसीएच भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया|