
गुवाहाटी
जाने-माने कोयला कारोबारी तथा उद्योगपति नवीन मित्तल ने अपनी निजी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है| हालांकि समय पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है| शनिवार की देर रात उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया|
बेहतर इलाज के लिए आज सुबह 9 बजे उन्हें चिकित्सकों के एक दल के नेतृत्व में एयर एम्बुलेंस के जरिए गुवाहाटी से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ले जाया जाएगा| हालांकि किन परिस्थितियों में मित्तल ने यह कठोर कदम उठाया वह अभी भी रहस्य बना हुआ है| पूरे मामले में दिसपुर पुलिस क्राइम ब्रांच के सहयोग से अपनी जांच जारी रखे हुए है|
दिसपुर थाना अंतर्गत पुबेरून पथ स्थित मेघा रेसिडेंसी के 5 वें तल्ले के फ्लैट संख्या एफ 5 में रहने वाले मित्तल ने शनिवार की देर रात करीब 12.50 बजे अपने घर पर ही खुदकुशी करने की कोशिश की| इस घटना के फौरन बाद उन्हें दिसपुर के लास्ट गेट स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया| चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है|
उनके खुदकुशी के प्रयास की खबर से उनके जान-पहचान सहित रिश्तेदारों का अस्पताल में तांता लग गया| सभी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं| इस घटना से समूचा बेलतला का व्यवसायिक वर्ग सदमे में हैं|