GUWAHATI

गुवाहाटी सेंट्रल जेल से कैदी फरार

गुवाहाटी

इस बार गुवाहाटी सेंट्रल जेल से अपनी जमानत का इंतजार कर रहा एक कैदी फरार हो गया है| शहर के वशिष्ठ पुलिस थाने के अंतर्गत सरुसजाई स्टेडियम के समीप स्थित सेंट्रल जेल से फरार शख्स का नाम मनवर हुसैन बताया गया है |

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 10 बजे यह कैदी जेल की ऊँची दीवारों को फांदकर फरार हो गया| इस सिलसिले में जेल प्रबंधन द्वारा वशिष्ठ पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है|

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गुवाहाटी सेंट्रल जेल से कैदियों का फरार होना आसान है चूँकि वहां सुरक्षा घेरे की कमी है| ऐसे में जरुरत है कि मामले की सही जांच हो ताकि इस दिशा में सही कदम उठाया जा सके|

इसी सेंट्रल जेल में कट्टर उग्रवादियों, चोर, डकैतों से लेकर कई भ्रष्ट अधिकारी कैद हैं|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button