गुणोत्सव कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा, असम में 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र
गुवाहाटी
शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने गुणोत्सव कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा करते हुए शीघ्र ही 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की भी घोषणा की| इस सिलसिले में 1 जुलाई को सर्वशिक्षा अभियान की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा|
पिछले दिनों सरकारी विद्यालयों में आयोजित गुणोत्सव कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा करते हुए मंत्री ने बताया कि अधिकाँश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है| इसलिए 10 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा| बीएड की डिग्री नहीं होने वाले उम्मीदवार भी शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे|
शिक्षा मंत्री ने बताया कि गुणोत्सव के प्रथम चरण में 8 जिलों को शामिल किया गया था| बरपेटा, चिरांग, डिब्रूगढ़, हैलाकांदी, कामरूप (मेट्रो), लखीमपुर, मोरीगांव और पश्चिम कार्बी आंगलांग के कुल 12,286 विद्यालयों में गुणोत्सव का आयोजन हुआ था| इस दौरान यह बात सामने आई कि लगभग 20 फीसदी विद्यार्थी विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं| इसके अलावा उल्लेखित 8 जिलों में 1085 विद्यालय सिर्फ एक ही शिक्षक से चल रहे हैं| 3676 विद्यालयों में 5,568 कक्षाओं की जरुरत है| 4,058 विद्यालयों में जरुरत से कम शिक्षक हैं|
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दूसरे चरण का गुणोत्सव अगले 19, 20, 21 और 22 सितंबर से राज्य के 12 जिलों में शुरू किए जाएंगे| ये जिले हैं – बंगाईगाँव, कछार, चराईदेऊ, डिमा हसाउ, जोरहाट, कामरूप, कार्बी आंगलांग, कोकराझाड़, नगांव, शिवसागर, तिनसुकिया और उदालगुड़ी|