कांग्रेस में बीजेपी की बी टीम – तरुण गोगोई

गुवाहाटी
पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने विस्फोटक टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस के खेमे में ही बीजेपी की बी-टीम है| एक प्रेस कांफ्रेंस में गोगोई ने कहा कि कुछ दिन पहले तक जो लोग कांग्रेस का गुण गाते थे, आज उन्होंने कांग्रेस को गाली देना शुरू किया है| पूर्व कांग्रेस मंत्री गौतम रॉय को भी उन्होंने बीजेपी की बी-टीम का सदस्य बताया|
गोगोई ने कहा कि जिस बीजेपी ने गौतम रॉय के खिलाफ जांच के आदेश दिए, उसी बीजेपी की जब वे प्रशंसा कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे बी-टीम में शामिल है| कांग्रेस के कार्यकाल में विकास नहीं होने की गौतम रॉय की टिप्पणी पर गोगोई ने कहा कि यदि विकास नहीं हुआ तो इसके लिए गौतम रॉय ही जिम्मेदार है क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल में वे भी एक मंत्री थे| गोगोई ने सवाल किया कि अगर गौतम रॉय अपने विभाग से संतुष्ट नहीं थे तो मंत्री पद पर क्यों बने रहे?
गोगोई के मुताबिक पार्टी छोड़ते वक्त इस तरह पार्टी को गालियाँ देना स्वाभाविक घटना है| एक समय इंदिरा गाँधी को भी गालियाँ देकर कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ी थी|
पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि अगप और आसू को खत्म करन बीजेपी का लक्ष्य है| इधर पुत्र गौरव गोगोई को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की योजना का खंडन करते हुए गोगोई ने कहा कि गौरव के पास पार्टी अध्यक्ष बनने की योग्यता नहीं है| उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौरव को अध्यक्ष बनाने की सोचना मुर्खता होगी|
6 जनगोष्ठियों के जनजातिकरण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को वादा किए तीन साल हो गए| 6 महीने के भीतर जनजातिकरण का वादा करने के बाद अब वार्ता की क्या जरुरत आ पड़ी है? इससे मुद्दे को टालने की कोशिश हो रही है|