GUWAHATI
असम में बाढ़ का कहर- पुल और बाँध तिनके की तरह बह गए
गुवाहाटी
असम में बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पिछले दो दिनों से आये बाढ़ में ऊपरी असम राज्य की राजधानी से पूरी तरह कट गया है. नेशनल हाईवे 37 के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है जिस के कारण नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है I बाढ़ में अब तक 15 जिलों के करीब 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
इसी बीच राज्य के अलग अलग हिस्सों से आ रहे विडियो में बाढ़ का कहर देखा जा सकता है I बाढ़ से बचने के लिए बनाए गए बाँध को जहां बाढ़ के पानी बहा ले जा रहा है वहीं पुल भी किसी तिनके की तरह बाढ़ के पाने में बहते देख जा सकते हैं .
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें