आज पेश होगा 2017-18 वित्तीय वर्ष का राज्य बजट
गुवाहाटी
वित्त मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा आज विधानसभा में 2017-18 वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे| बजट पेश करने की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में एक संदेश जारी करते हुए कहा है कि वे जो बजट पेश करने जा रहे है उसमें राज्यवासियों के आत्मविश्वास का प्रतिफलन होगा और देश के टॉप-रैंकिंग राज्यों में शामिल होने की इच्छा बजट में दिखेगी|
सोमवार को विधानसभा सचिवालय में हुई भेंट में हिमंत ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को सदन के पटल में रखने वाले बजट में भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में उल्लेखित सभी अहम मुद्दों का प्रस्ताव मिलेगा| उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट राज्य तथा इसके सभी वासिंदों के लिए उम्मीदें जगा जानेवाली बजट होगी|
आज सदन के प्रश्नकाल के संपन्न होने के बाद सुबह 10.30 बजे वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा बजट पेश करेंगे|