फीफा विश्वकप और टी-20 क्रिकेट मैच के लिए गुवाहाटी में सुरक्षा कड़ी
गुवाहाटी
गुवाहाटी में इसी महीने होने जा रहे अंडर 17 फीफा विश्वकप और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है| 8 अक्टूबर को शहर में अंडर 17 फीफा विश्वकप का पहला मैच आयोजित होगा जबकि 10 अक्टूबर को खेल प्रेमी यहाँ टी-20 मैच का लुत्फ उठा सकेंगे|
असम पुलिस के महानिदेशक मुकेश सहाय ने बताया है कि इन दो मैचों के सफल आयोजन के लिए पुलिस और नागरिक प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है| खेल के सफल आयोजन की हर व्यवस्था की गई है|
उन्होंने कहा, “हम सुरक्षा की पुख्ता जांच कर रहे हैं| चूँकि पूरी दुनिया इन मैचों का लुत्फ उठाएगी इसलिए हमें बेहतरीन काम करना है|” सहाय ने बताया कि इवेंट के सफल आयोजन के लिए गुवाहाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है|
उन्होंने कहा, “वेन्यू, खिलाड़ियों और इवेंट से जुड़े अन्य अधिकारियों के आस-पास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा| हालांकि पहले भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन चूँकि शहर में फीफा विश्व कप पहली बार आयोजित होने जा रहा है इसलिए सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है|”
गुवाहाटी के इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में कुल नौ मैच खेले जाएंगे जिनमें अंडर-17 फीफा विश्व कप का सेमीफाइनल भी शामिल है| दूसरी ओर टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन बरसापारा स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में होगा| इस स्टेडियम में 37,000 से अधिक दर्शक एक साथ खेल का लुत्फ उठा सकेंगे|
इस बीच अधिकारियों ने जानकारी दी है कि फ्रांस, जापान, होंडुरस और न्यू कैलेडोनिया से टीम गुवाहाटी पहुँच चूँकि है और निर्धारित स्थानों पर मैच का अभ्यास कर रही है| इधर टी-20 मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को गुवाहाटी पहुंचेंगी|