चुनाव आयोग का नया पोर्टल eronet, 28 अगस्त से असम में लागू
गुवाहाटी
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा eronet नामक एक नया इंटरनेट पोर्टल तथा सॉफ्टवेर तैयार किया गया है जो असम में 28 अगस्त से लागू होगा| मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सूची से नाम हटाने, नाम में संशोधन, स्थानांतरण तथा नए फोटो परिचय पत्र प्राप्त करने में सुविधा के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने यह नया इंटरनेट पोर्टल तथा सॉफ्टवेर तैयार किया है|
मतदाता सूची से जुड़ी सेवाओं के लिए लोग nvsp.in नामक पहले से लागू पोर्टल के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं| इन आवेदनों के निपटारे के लिए eronet नामक नया इंटरनेट पोर्टल तथा सॉफ्टवेर बनाया गया है|
उम्मीद जताई गई है कि इस नए पोर्टल तथा सॉफ्टवेर के जरिए विभिन्न स्तर के अधिकारी व कर्मचारी यथासमय शुद्ध रूप से आवेदनों का निपटारा कर पाएंगे| निर्वाचन विभाग तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से इस बीच इस संदर्भ में जिला स्तर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रशिक्षण समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है|