डिब्रूगढ़ का संजय जैन गिरफ्तार, भाई राजीव जैन ने सौंपी पिस्तौल
डिब्रूगढ़
आखिरकार ह्त्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने डिब्रूगढ़ के संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है| वहीँ दूसरी ओर उनके भाई राजीव जैन को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल पुलिस को सौंपनी पड़ी| जैन बंधुओं की तिकड़ी पिछले कई महीनों से शहर के लोगों के सिरदर्द बनी हुई थी|
सोमवार को संजय की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई राजीव जैन की पिस्तौल जब्त कर ली गई| दरअसल ग्राहम बाजार के निवासी शैलेश कुमार जैन ने डिब्रूगढ़ सदर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि काल रोड निवासी महावीर प्रसाद जैन के पुत्र संजय जैन पिछले कुछ दिनों से झूठे आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे| शहर के कई और लोगों को भी वे आतंकित कर रहे थे तथा धमका रहे थे|
संजय जैन ने गत 30 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजे उन्हें पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी तथा गाली-गलौज किया| इतना ही नहीं शैलेश से एक मोटी रकम की मांग भी की, अन्यथा उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी| अंततः उन्होंने सोमवार को थाने में जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई|
डिब्रूगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384/506 के तहत एक मामला (493/2017) दर्ज कर संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया| संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद सारे शहर में लोग राहत की सांस लेते दिखाई दिए| वहीँ दूसरी ओर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद राजीव जैन को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल थाने में जमा करानी पड़ी|