DGP ने किया Counter insurgency and Jungle Warfare प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण

गुवाहाटी
असम पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने आज उत्तर गुवाहाटी के मांदाकाता स्थित “Counter insurgency and Jungle Warfare” प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यालय के प्रशिक्षार्थियों और कमांडो फोर्स के जवानों के आतंक विरोधी युद्ध कौशलों का भी निरीक्षण किया|
   
  
मांदाकाता कमांडो बटालियन परिसर में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निर्देश पर शुरू किए गए नए प्रशिक्षण विद्यालय का निरिक्षण कर डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों के किसी भी चुनौती का सामना कर सके इसके लिए असम पुलिस को उनात स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है और घने जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशिक्षण विद्यालय के जरिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा पुलिस के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है| चरणबद्ध तरीके से उन्हें अधिक उन्नत प्रशिक्षण देने की बात करते हुए पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षार्थी और कमांडो फोर्स के जवानों की दक्षता की प्रशंसा की|
  
   
प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षार्थियों के पहले गुट में पुलिस फोर्स के 194 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है| निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण और सशस्त्र शाखा) ए. के सिंहा कश्यप, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(प्रशासन) के.वी.सिंह देउ, पुलिस महानिरीक्षक(प्रशिक्षण और सशस्त्र शाखा) समेत कई आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे|








