NORTHEAST

दरंग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 अवैध शिकारी गिरफ्तार

मंगलदै

अवैध शिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर दरंग पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है| जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन चक्रवर्ती के दिशा-निर्देश में तथा धूला थाना प्रभारी रंजित हजारिका के नेतृत्व में सामपुर पुलिस के सहयोग से ओरांग राष्ट्रीय उद्यान के निकटवर्ती रौमारी चापरी गाँव में अभियान चलाकर अब्दुल वाहेद, अब्दुल रहमान और जाकिर हुसैन नामक तीन खूंखार अवैध शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की|

गिरफ्तार तीनों अवैध शिकारियों से पूछताछ के बाद एक तालाब में छिपाकर रखे गए एक आटोमेटिक थ्री नॉट थ्री राइफल को बरामद किया गया| तीनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बीते 28 जनवरी को ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में दिन-दहाड़े एक मादा गैंडे की गोली मारकर ह्त्या और सींग काटकर ले जाने की पूरी घटना का ब्यौरा दिया|

इधर दरंग पुलिस की इस सफलता को लेकर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक थिरामियन ने प्रेस को बताया कि 28 जनवरी की घटना को लेकर पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना में कुल 8 अवैध शिकारी शामिल थे जिनमें से कुल 6 को पकड़ लिया गया| वही अन्य दो शिकारियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया है| इसके साथ ही उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों एवं जवानों की प्रशंसा की और कहा कि पुलिस राष्ट्रीय उद्यान के निकटवर्ती गांवों के साथ-साथ ब्रह्मपुत्र के चर इलाकों की गतिविधियों पर नजर रख रही है| उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं वन विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण चर अंचलों में एवं वन्य प्राणी सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा|

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन चक्रवर्ती, धूला थाना प्रभारी, रंजित हजारिका, सामपुर थाना प्रभारी कार्तिक बरुवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button