देश के सबसे लंबे बोगीबील ब्रिज का निर्माण कार्य 2017 में होगा संपन्न
डिब्रूगढ़
बोगीबील नदी के उत्तर किनारे बन रहे बोगीबील ब्रिज का निर्माण कार्य चालू साल में ही पूरा होने की उम्मीद है| इस मेगा रेल-कम-रोड बोगीबील ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चालू है| हालांकि देश के इस सबसे लंबे रेल-कम-रोड ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए मार्च 2018 तक की समयसीमा दी गई है लेकिन नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे इस परियोजना को 2017 के अंत तक पूरा करने के प्रयास में है|
एनएफ रेलवे के डिप्टी चीफ इंजिनियर,कंस्ट्रक्शन एम.के सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हम कम से कम रेल ब्रिज का निर्माण कार्य चालू साल में ही पूरा करे|”
एनएफ रेलवे ने इस पूरी परियोजना के निर्माण कार्य को कवर करने के लिए कल डिब्रूगढ़ के मीडियाकर्मियों के पुल पर आने की व्यवस्था की| मीडिया की टीम ने पुल के दोनों किनारों का दौरा किया| ब्रिज पर बन रही सड़क के पक्कीकरण का काम चल रहा है| ब्रिज पर रेलवे ट्रैक बिठाने का काम भी जल्द ही शुरू होगा| रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर 2017 तक पुल का निर्माण कार्य संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है|
एनएफ रेलवे के डिप्टी चीफ इंजिनियर,कंस्ट्रक्शन एम.के सिंह ने बताया कि पुल का निर्माण कर रही हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नई समयसीमा में काम पूरा करने के लिए निर्माण कार्य में 1,500 लोगों को लगाया है और उम्मीद है की तय समयसीमा में यह काम पूरा हो जाएगा|