मुख्यमंत्री सोनोवाल ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

गुवाहाटी
असम पर्यटन के सहयोग से केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुभारंभ किया| इस मौके पर उन्होंने राज्य के युवाओं से स्वच्छता को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने के आग्रह किया|
गीता मंदिर परिसर में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल स्वच्छ विचार रखने से ही स्वच्छ परिणाम आ सकते हैं| अगर किसी का परिसार साफ नहीं है तो बीमारियों से मुक्त जीवन नहीं जिया जा सकता|
सोनोवाल ने स्वच्छता को भगवान की भक्ति से बढ़कर बताते हुए राज्य की युवा पीढ़ी से पर्यावरण की रक्षा और अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को बनाए रखने की आदत के प्रति खुद को प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया|
सोनोवाल ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू किए गए इस अभियान की सफलता उनके जन्म दिवस का सबसे बड़ा उपहार होगा|
मुख्यमंत्री ने असम पर्यटन विकास निगम से गीता मंदिर की मरम्मत और विकास के साथ इसे अध्यात्म और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक धार्मिक स्थल के रूप में विक्सित करने के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार पारिस्थितिकी तंत्र की प्राकृतिक सुंदरता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई उपाय किए गए हैं|