मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री करेंगे स्कूलों का दौरा
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ‘गुणोत्सव’ के तहत साल में दो बार राज्य के स्कूलों का दौरा करेंगे| कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में साल भर में पढ़ाई के क्षेत्र में हुई उन्नति का पता लगाने के लिए सालाना दो बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस तरह स्कूलों का दौरा करेंगे| शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है|
चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ गुणोत्सव का आयोजन 20 मार्च से होगा| इस अवधि में राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा| मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और सरकारी अधिकारी स्कूलों में जाएंगे और शिक्षा, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में साल भर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को A, B और C ग्रेड से सम्मानित करेंगे|
दूसरी ओर राज्य के छात्र-छात्राओं को अभी तक नहीं मिल पाई निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का जिक्र करते हुए मंत्री हिमंत ने कहा कि 10 फरवरी के भीतर सभी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराए जाएंगे| शिक्षा मंत्री ने हिंदुस्तान पेपर कारपोरेशन पर पुस्तकें बनाने के लिए कागज देर से उपलब्ध कराने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि इसी वजह से अब तक महज 50 प्रतिशत पाठ्यपुस्तकें वितरित की जा सकी है|
इससे पहले आठवीं कक्षा तक ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जाती थी, लेकिन इस साल नौवी और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भी निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जाएँगी|