एनआरसी पर उपायुक्तों को मुख्यमंत्री का निर्देश
गुवाहाटी
एनआरसी अद्यतन पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जो कर्मचारी काम में लापरवाही बरते उसे तुरंत नौकरी से निकाल दे| खानापाड़ा के प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में आयोजित उपायुक्तों के सम्मलेन में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चूँकि असम देश का पहला राज्य है जहाँ एनआरसी के अद्यतन का काम चल रहा है इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दस्तावेजों की जांच में पारदर्शिता का ख़याल रखना चाहिए| इससे त्रुटिमुक्त एनआरसी तैयार होगी|
उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिया की वे साप्ताहिक तौर पर एनआरसी अद्यतन के काम का निरीक्षण करे | राज्य के 30,000 भूमिहीन स्थानीय लोगों को भूमि पट्टा देने के राज्य सरकार के वादे को दोहराते हुए सोनोवाल ने उपायुक्तों को फौरन अतिक्रमणकारियों की पहचान कर उन्हें बेदखल करने का निर्देश दिया|
सोनोवाल ने कहा कि ‘Discovery Of Assam’ नामक परियोजना पर सरकार सक्रियता से काम कर रही है| सोनोवाल ने उपायुक्तों को यह भी निर्देश दिया कि वे उन मुद्दों को तलाश करे जो राज्य में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है और सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपे|
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है और यह उपायुक्तों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने जिलों में योजनाएं सही ढंग से लागू हुई है या नहीं यह सुनिश्चित करे| उन्होंने उपायुतों से समाज कल्याण विभाग में क्रांति लाने का भी निर्देश दिया|
सोनोवाल ने सड़कों और तटबंधों की मरम्मत के काम का भी जायजा लेने का उन्हें निर्देश दिया| सभा में मुख्य सचिव वी. के पीपरसेनिया और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे|