NORTHEAST

चिरांग – आब्सू ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

चिरांग

अखिल बोड़ो छात्र संघ (आब्सू) ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया| चिरांग जिले के गोयबाड़ी में आयोजित दिवस के दौरान उन्होंने यह संदेश दिया, “हमें आतंकवाद से मुक्ति चाहिए”, ‘आतंकवाद बंद करो” , “हमें शांति चाहिए” |

आब्सू सन 1996 से ही हर साल 30 जुलाई के दिन आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है| इसी दिन आब्सू के तत्कालीन अध्यक्ष ज्वह्व्लाओ स्वम्बला बसुमतारी की मृत्यु हो गई थी| इस दिवस का पालन हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ किया जाता है| आब्सू इस समाज में बदलाव लाने और देश से आतंवाद को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है|

आज कार्यक्रम की शुरुआत आब्सू के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो द्वारा झंडा फहराकर किया गया| इस मौके पर अपने भाषण में प्रमोद बोड़ो ने सभी प्रकार के आतंवाद के खात्मे पर बल दिया ताकि मनुष्य समाज में शांति से रह सके|

उन्होंने कहा, “यह सभी जानते हैं कि पूरे विश्व में शारीरिक और मानसिक आतंकवाद फैला हुआ है जिस वजह से समाज में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रभाव पड़ता है| लेकिन इसका समाधान सिर्फ हथियार उठाना नहीं है| बोड़ो समाज में आतंकवाद का एक और पहलु डायन प्रथा है जिसका अंत होना जरुरी है| इसलिए यह जरुरी है कि सरकार के साथ ही हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो|”

प्रमोद बोड़ो ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ने चुनाव से पूर्व हर तरह के आतंकवाद को ख़त्म करने का वादा किया था लेकिन इन 3 सालों में कुछ नहीं कर पाई| आज आतंकवाद विरोधी दिवस के जरिए हम सरकार और आम लोगों से अपील करते हैं कि वे आतंकवाद को शय ना दें और हर तरह के आतंवाद को ख़त्म करें|

इस मौके पर ज्वह्व्लाओ स्वम्बला बसुमतारी की समाधि पर उनकी पत्नी भानुमती बसुमतारी ने फूल चढ़ाए| उसक बाद आब्सू के नेताओं और अन्य हस्तियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button