इटानगर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि केन्द्र सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर केबल यानी OFC बिछाने की योजना बना रहा है ताकि रक्षाकर्मियों और आम लोगों के सामने आने वाली संपर्क संबंधी समस्याओं को कम किया जा सके.
4 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए मंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हम जल्द ही सीमावर्ती इलाकों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के विस्तार पर काम शुरू करेंगे.
केन्द्रीय कैबिनेट ने इस मुद्दे पर चर्चा की और 10 दिन पहले ही अतिरिक्त धन को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा के सभी सीमावर्ती इलाकों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा जो रेडियो प्रसारण तरंगों में सुधार के अलावा मोबाइल और टेलीफोन संपर्क में बहुत सुधार करेगा.
जब निर्मला हाल में अरुणाचल के अंजवा जिले में सीमा पर बसे अंतिम गांव में गयी थी तो उन्हें बताया गया था कि लोग प्रसारण की खराब तरंगों के कारण आकाशवाणी नहीं सुन पा रहे हैं किंतु वहां चीनी रेडियो सुनाई पड़ता है.
रक्षा बलों में महिलाओं की भर्ती द्वारा सीमा क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि देश की महिलाएं लड़ाकू विमानों के पायलट के रूप में काम कर रही हैं और सरकार उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी भर्ती करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा,‘जिन महिलाओं को स्थायी कमीशन नहीं मिला है उन्होंने अपने अधिकारों के लिए अदालत से गुहार लगाई है और मामला अदालत में लंबित है। हालांकि, मैं इस बात पर विचार कर रही हूं कि रक्षा बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन कैसे दिया जाए.’