टूटिंग ( अरुणाचल प्रदेश )
भारत – चीन सीमा के करीब अरुणाचल प्रदेश के टूटिंग एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर की लैंडिंग ने एक नया इतिहास लिख दिया. अमेरिका निर्मित इस विमान का चीन की सीमा के निकट उतरना अपने आप में काफी महत्व रखता है क्योंकि वायुसेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्यों में अपनी संपूर्ण गतिविधियों को मजबूत बना रही है.
अप को बता एन कि c-17 ग्लोबमास्टर विश्व के बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है. ग्लोबमास्टर कारगिल, लद्दाख और अन्य उत्तरी और उत्तर पूर्वी सीमाओं के कई कठिन जगहों पर आसानी से उतर सकता है.
इसके अलावा लैंडिंग में परेशानी होने की स्थिति में इसमें रिवर्स गियर भी दिया गया है. विमान चार इंजनों से लैस है. 81वीं स्क्वार्डन के ग्रुप कैप्टन को ‘गोल्डन की’ देकर विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इस स्क्वार्डन को स्काईलॉर्ड्स नाम दिया गया है.