सदिया से चटगांव बंदरगाह तक होगी ब्रह्मपुत्र की खुदाई – नीतिन गडकरी
गुवाहाटी
बांग्लादेश ने असम के सदिया से बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह तक ब्रह्मपुत्र नद की खुदाई के लिए आवश्यक मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने मंगलवार को नमामी ब्रह्मपुत्र महोत्सव में हिस्सा लेते हुए यह बात कही|
गडकरी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नद की खुदाई के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ आवश्यक औपचारिकताओं को भी पूरा किया गया है। ब्रह्मपुत्र को बांग्लादेश में पद्म के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि एक बार यह परियोजना पूरी तरह से लागू हो गई तो यह असम के पूरे आर्थिक गलियारे को बदल देगा क्योंकि ब्रह्मपुत्र राष्ट्रीय जलमार्ग- II की सीधी पहुँच बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह और पश्चिम बंगाल के हल्दिया बंदरगाह तक होगी| इसके परिणामस्वरूप दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
गडकरी ने राज्य सरकार को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे उन स्थानों की पहचान करने के लिए भी कहा, जिन्हें बंदरगाहों में विकसित किया जा सकता है| साथ ही इसकी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रालय को सौंपने को कहा है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि असम की 1253 किलोमीटर सड़क राष्ट्रीय राजमार्गों में परिवर्तित हो जाएगी। 1253 किलोमीटर सड़क परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा|
उन्होंने राज्य सरकार को लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता लाने को कहा है| केंद्रीय मंत्री ने नदी के दोनों किनारों पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, जिसके लिए सर्वेक्षण पहले से ही पूरा किया जा चुका है। गडकरी ने कहा कि सर्वेक्षण का पूरा 1300 किलोमीटर क्षेत्र एक्सप्रेस हाइवे में परिवर्तित हो जाएगा।