असम, पश्चिम बंगाल ,बिहार में बाढ़ का कहर, देश के अन्य हिस्सों से कटा पूर्वोत्तर का रेलवे संपर्क
गुवाहाटी
असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में आए बाढ़ के चलते देश के अन्य हिस्सों से पूर्वोत्तर का रेलवे संपर्क कट गया है| पूसी रेलवे ने आगामी बुधवार तक रेलवे सेवा को बंद रखने का फैसला लिया है|
पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्वोत्तर आने वाली ट्रेनों को, जो 16 अगस्त की सुबह 10 बजे कटिहार या मालदा पहुंचेंगी, उन्हें रद्द करने का फैसला लिया है|
उन्होंने कहा, “पिछले 72 घंटों में पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बरसात के चलते पूसी रेलवे के कटिहार और अलीपुरद्वार डिवीजन में रेलवे ट्रैक डूब गए है| इसी वजह से रेलवे सेवा पर असर पड़ा है|”
शर्मा ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज पूर्वोत्तर से बाहर जाने वाली 11 ट्रेनों को पूसी रेलवे ने रद्द किया है, जबकि चार ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा है| कल 22 ट्रेन रद्द किए गए थे| वहीँ ट्रैक में पानी जमा होने के कारण 14 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा था | चूँकि अलीपुरद्वार और कटिहार डिविजन में कई नदियाँ उफान पर है इसलिए पूसी रेलवे प्रबंधन ने रेलवे पुलों ओर ट्रैकों पर खास नजर रखी है| ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं|
उन्होंने बताया कि रेलवे प्रबंधन ने कई स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर बिठाए हैं ताकि यात्रियों को उनके पैसे वापस लौटाएं जा सके| उन्होंने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी, गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ और मुर्कोंगसेलेक के बीच ट्रेनों की आवाजाही सुचारू रखी गई है| यह ट्रेनें अपने नियमित समय पर ही परिचालन करेगी|