गुवाहाटी
जब पेड़ों में नए पत्ते आने लगें और परिंदे चहचहाने लगे, तो समझो असमिया वर्ष का पहला दिन यानी रोंगाली बिहू आ गया. जब पूरा देश बैसाख मनाता है तो असम में रोंगाली बिहू मनाया जाता है. रोंगाली बिहू को बोहाग बिहू के नाम से भी जाना जाता है. रोंगाली बिहू असम का सब से बड़ा तेवहार है. रोंगाली बिहू के आते ही ढोल की थाप और पेपा की आवाज़ से सारा असम गूंजने लगता है. रोंगाली बिहू प्रेम, उल्लास और मौज मस्ती का अनूठा मेल है. जगह जगह युवक-युवितियों की टोलियों में बिहू नृत्य करते दिखाई देते हैं. इस बिहू नृत्य के दौरान ही प्रेमी अपने प्रेम का इज़हार भी करते हैं….. रोंगाली बिहू के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें यह विडियो …
VIDEO