असम में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा का शुभारंभ
गुवाहाटी
देश के निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने असम में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा के शुभारंभ की घोषणा कर दी है| उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के सूचना एवं प्रोद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा जल संसाधन मंत्री केशव महंत ने कहा कि वोडाफोन राज्य में व्यापार के साथ-साथ यहाँ के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगा|
वही राज्य के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के आयुक्त सचिव के.के त्रिवेदी ने कहा कि सरकारी भवनों पर वोडाफोन के टावर लगाए जाएंगे| इस दौरान असम पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) कुलधर सैकिया ने कहा कि कंपनी अपनी ढांचागत सुविधाओं को और बेहतर बनाए जिससे कॉलड्राप आदि समस्याओं को दूर किया जा सके|
कार्यक्रम में सिविल डिफेंस एंड होमगार्ड के पुलिस महानिदेशक प्रदीप कुमार, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ, पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई सहित कई आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे| इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी नविन चोपड़ा ने वोडाफोन सुपरनेट 4जी का पहला सिम कार्ड मुख्य अतिथि केशव महंत को प्रदान किया| वोडाफोन के असम तथा पूर्वोत्तर सर्किल के व्यापर प्रमुख आलोक वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे|
नविन चोपड़ा ने वोडाफोन 4जी सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह सेवा असम के प्रमुख शहरों एवं नगरों में उपलब्ध होगा| यह सेवा पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य भागों में मार्च 2017 तक उप्लब्ध करा दी जाएगी| जबकि वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा का शुभारंभ राज्य के अन्य शहरों तिनसुकिया, शिवसागर तथा बंगाईगाँव में पहले ही किया जा चुका है|