भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 असम के तेजपुर के पास क्रैश हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट बाल बाल बच गए.
तेजपुर
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह लड़ाकू विमान गुरुवार देर शाम असम में हादसे का शिकार हुआ.
खबरों के अनुसार यह लड़ाकू विमान उस समय हादसे का शिकार हुआ, जब वह रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए.
इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. तेजपुर से मिली सूत्रों के अनुसार सुखोई Su-30 लडाकू विमान तेजपुर के करीब मिलनपूर के पास खेत में गिर गया और गिरते ही उस में आग लग गयी.
फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. अब इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वारी होगी, जिसके बाद हादसे की वजह साफ हो पाएगी.