असम पुलिस ने किया एकता के लिए दौड़ कार्यसूची का आयोजन
गुवाहाटी
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर असम पुलिस ने कल ‘एकता के लिए दौड़’ कार्यसूची का आयोजन किया| लोहमानव सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया| उलुबाड़ी स्थित असम पुलिस मुख्यालय से शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन लताशील खेल मैदान में हुआ|
पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने दौड़ का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया| दौड़ में पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों और पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया|
दूसरी ओर इस दिवस के मौके पर शाम को काहिलीपाड़ा स्थित असम पुलिस फोर्स के खेल मैदान में आयोजित ‘कुसकवाज’ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्योतिर्मय चक्रवर्ती का अभिवादन किया गया| अपने भाषण में चक्रवर्ती ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों तथा उनके कार्यों के विषय में जिक्र किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की|
कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक क्रमशः आर.चंद्रनाथन, ए. के सिन्हा कश्यप और डॉ. एल. आर विष्णोई के अलावा अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे|