असम पुलिस में रिक्त पदों पर नियुक्ति जल्द
गुवाहाटी
असम पुलिस में रिक्त पड़े 12 हजार पदों में से 5013 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी| इसके लिए आगामी जुलाई-अगस्त महीने में अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे| वहीँ इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एसएलपीआरबी) की ओर से राज्य सरकार को कई तरह के सुझाव दिए गए हैं|
असम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में एसएलपीआरबी के चेयरमैन तथा होमगार्ड के महानिदेशक प्रदीप कुमार ने यह बात कही| उन्होंने कहा कि असम पुलिस में नई भर्ती के लिए सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं, उसे हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 फीसदी पिछड़े इलाकों के लिए, 2 फीसदी खेल, 2 फीसदी समर्पणकारी उग्रवादी, 1 फीसदी एसपीओ, 5 फीसदी होमगार्ड तथा 6 फीसदी शहीद हुए असम पुलिस के परिजनों के लिए आरक्षित रखने की सलाह दी गई है|
प्रदीप कुमार ने कहा कि 5013 पदों में से 17 उपनिरीक्षक, 1541 यूबीसी तथा 3455 आर्म ब्रांच कांस्टेबल के लिए नियुक्ति होनी हैं| उन्होंने कहा कि मौजूदा असम पुलिस में जिन इलाकों में लोगों की संख्या कम हैं या नहीं के बराबर है, उन इलाके के लोगों को असम पुलिस में भर्ती करने की सलाह दी गई है| लेकिन नियुक्ति पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी, जिसमें सौ फीसदी मेरिट बेसिस के आधार पर ही प्रार्थी का चयन किया जाएगा|
यूबीएस के 2564 व एबीएस के 1416 पदों के लिए संपन्न हो चुके एफएसटी व पीईटी परीक्षाओं के नतीजे असम पुलिस की वेबसाइट पर रविवार को घोषित किए जाएंगे| जबकि आगामी 25 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा| जिसके बाद जुलाई महीने में नतीजे घोषित किए जाएंगे|