असम पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी . पहले पहले चरण में 97 लाख से ज्यादा मतदाता 43,515 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
गुवाहाटी
असम में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पहले पहले चरण में 97 लाख से ज्यादा मतदाता 43,515 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं आज के मतदान में कुल 70000 पोलिंग कर्मचारी , 50000 सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं.
पहले चरण में कुल 97,45,709 वोटर्स, 43,515 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे, इसके लिए 14077 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में असम के 16 जिलों में मतदान कराए जाएंगे.
सत्ताधारी बीजेपी, असम गण परिषद, कांग्रेस, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) चुनावी मैदान में हैं.
LIVE UPDATE
10:30- pm
- आज सुबह से असम के 16 जिले तिनसुकिया , डिब्रूगढ़, सिबसागर, च्राय्देव,जोरहट, माजुली, गोलाघाट,नगांव, धीमाजी, लाखीमपूर, बिस्वनाथ चार्याली सोनितपुर, दरंग, मोरीगाँव, कामरूप ( मेट्रो ) और कामरुप में मतदान जारी
- कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं होए की शिकायत
- रोवमारी में 800 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं,
awaited
इस बार चुनाव में 251 जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल 796 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1304 आंचलिक पंचायतों के लिए 3799 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 1304 ग्राम पंचायत अध्यक्ष के लिए 4155 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह 13040 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 34756 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दूसरे चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा. मतों की गणना 12 और 13 दिसंबर को होगी. असम में कुल 26808 निर्वाचन क्षेत्र हैं. स्क्रूटनी के बाद 734 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. उनमें 380 बीजेपी के, 193 कांग्रेस के, 10 एआईयूडीएफ के, सीपीएम का एक, बोडोलैंड पिपल्स पार्टी के 5 और 117 निर्दलीय चुने गए हैं.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले चरण के मतदान में सत्ताधारी बीजेपी, कांग्रेस और एजीपी के बीच कांटे की टक्कर होगी. असम गण परिषद सरकार में भागीदार भी है लेकिन पंचायत चुनाव में दोनों आमने सामने हैं.