असम में राष्ट्रीय स्तर का सैन्य प्रशिक्षण केंद्र – मुख्यमंत्री
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलकर असम में राष्ट्रीय स्तर का सैन्य प्रशिक्षण केंद्र खोलने का अनुरोध किया| मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के युवाओं के इस कौशल को यदि सही ढंग से प्रशिक्षित किया जाए तो इस बात की पूरी संभावनाएं है कि देश के सुरक्षा बलों में पूर्वोत्तर के युवा शानदार तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे|
सोनोवाल ने कहा कि युवाओं की इस प्रतिभा को ध्यान में रखकर यदि असम में नेशनल डिफेंस अकादमी सरीखा राष्ट्रीय स्तर का सैन्य प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए तो यहाँ के युवा अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं| उन्होंने रक्षा मंत्री से कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र में खेल-कूद संबंधित अत्याधुनिक आधारभूत ढाँचे के अलावा अन्य सुविधाएँ भी होनी चाहिए|
रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस बारे में गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी| मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को आगामी 31 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य में आयोजित होने जा रहे ‘नमामी ब्रह्मपुत्र’ उत्सव में शामिल होने का भी आमंत्रण दिया| इस पर रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहमती जताई साथ ही राज्य सरकार के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उत्सव में सेना के तीनों अंगों की सक्रिय भागीदारी का भी आश्वासन दिया|