NORTHEAST
असम – मोरीगांव में रिश्वत लेते हुए कारागार अधीक्षक गिरफ्तार
मोरीगांव
ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए मोरीगांव कारागार के अधीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है| इस घटना को लेकर मोरीगांव के प्रशासन तंत्र की पोल खुल गई है|
जानकारी के अनुसार मोरीगांव कारागार से जुड़े एक ठेकेदार मानस कुमार नाथ को ठेके का 65 हजार रुपए की बकाया राशि को जारी करने के एवज में कारागार अधीक्षक बरुवा 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे| इसी बीच ठेकेदार नाथ ने भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी कि भुगतान की राशि लेकर खुद कारागार अधीक्षक उनसे मिलने माया बाजार आ रहे है|
कारागार अधीक्षक जब खुद नकद 40 हजार की रकम लेकर ठेकेदार नाथ को देने मायाबाजार पहुंचे तो वहां पहले से छद्मवेश में मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की पुलिस ने उन्हें लेन-देन के दौरान धर-दबोचा| फिलहाल उन्हें पूछताछ के लिए मोरीगांव थान में रखा गया है|