मंगलदई
By Shrawan Jha
असम में एक बार फिर कानून की धज्जियां उडी है. भीड़ ने फिर कानून को हाथों में लिया, और एक युवक की जम कर लात घूंसों से पिटाई की.
यह ताज़ा घटना दरंग जिले में घटी है जहां भीड़ ने एक युवक को बाँध कर पिटाई किया. हालांकी समय रहते पुलिस वहाँ पहुँच गयी और अनहोनी होते होते बच गया. घटना 9 जून की है, लेकिन अब उस घटने का विडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धुबड़ी के रहने वाले विजय राय को भीड़ ने केवल इस बात पर पिटाई कर दी कि वह एक स्थानीय लडकी से मिलने गाँव में आया था. पुलिस के अनुसार लडकी के चाचा ने गाँव वालों को बहका दिया और गाँव वालों ने उस लड़के के हाथ बाँध कर उस की खूब पिटाई की. युवक चिल्लाता रहा, असमिया होने का दुहाई देता रहा, लेकिन भीड़ ने उस की एक नहीं सूनी. और लोग उस लात घूंसों से पीटते रहे. और अंत में भीड़ ने उसे अधमरा हालत में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल युवक का इलाज कर इसे वापस उस के गाँव धुबड़ी भेज दिया .
लोगों से समझा की मामला अब रफा दफा हो गया है. लेकिन इस पूरी घटना का विडियो किसी ने सोशल मीडिया पर उप लोड कर दिया . और अब यह विडियो वायरल हो रहा है.
विडियो वायरल होने के बाद कुच्ज स्थानीय संगठनो द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया गया. जिस में भीड़ को लीड कर रहे दो लोगों को नामज़द अभियुक्त बनाया गया , इन दो अभियुक्तों में एन लडकी का चाचा पंकज हजारिका भी है.
मामला दर्ज होने के बाद पंकज हजारिका ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. लेकिन एक अन्य नामजद आरोपी दुर्लव हजारिका अभी भी फरार है .
बता दें कि पिछले सोमवार को इसी दरंग जिले के दाही गॉव में एक महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगा कर गाँव की महिलाओं ने न उस की सरे आम पिटाई की बल्की जुलुस निकाल कर पूरे गाँव में उसे घुमाया और अपमानित किया .